Call us - +91-9971099974
Blog

पपीता खाने से पहले जान लें यह बात, वरना पहुंच जाएंगे हॉस्पिटल, भूलकर भी न करें गलती

Papaya Side Effects in Pregnancy: पपीता को सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है. यह फल स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर होता है. पपीता में उच्च स्तर के एंटीऑक्सीडेंट विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई होते हैं. पपीता में फाइबर की मात्रा भी अच्छी होती है. यही कारण है कि लोगों को स्वस्थ रहने के लिए पपीता खाने की सलाह दी जाती है. हालांकि कुछ बीमारियों से जूझ रहे लोगों को पपीता का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करना उनकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. गर्भवती महिलाओं को इससे दूरी बरतनी चाहिए. आखिर पपीता से गर्भवती महिलाओं को क्या खतरा हो सकता है. पपीता किन लोगों की सेहत को बिगाड़ सकता है और इसकी क्या वजह है. सभी सवालों के जवाब डाइटिशियन से जान लेते हैं.

नोएडा के डाइट मंत्रा की फाउंडर डाइटिशियन कामिनी सिन्हा कहती हैं कि अधिकतर लोगों के लिए पपीता खाना अच्छा माना जाता है, लेकिन प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए पपीता नुकसानदायक होता है. पपीता में कुछ ऐसे एंजाइम होते हैं, जो गर्भवती महिलाओं के शरीर में पहुंचकर मिसकैरेज और अबॉर्शन का खतरा बढ़ा सकते हैं. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को पपीता खाने की सलाह नहीं दी जाती है. उनके शरीर पर पपीता के कई साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा लूज मोशन, डायरिया और पेट के इंफेक्शन से जूझ रहे लोगों को भी पपीता नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने से उनकी समस्या ट्रिगर हो सकती है और हॉस्पिटल जाने की कंडीशन पैदा हो सकती है. आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, तो पपीता खाने से पहले डॉक्टर या डाइटिशियन से सलाह जरूरी लेनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *